रतनपुर के शनिचरी मोड़ पर तेज रफ्तार का कहर...स्विफ्ट कार को स्कार्पियो ने पीछे से मारी टक्कर...बाइक भी चपेट में

बिलासपुर - रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिचरी मोड़ के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्विफ्ट कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। स्विफ्ट में दुर्ग का परिवार कर रहा था सफर मंदिर दर्शन कर लौट रहा था टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों से जा टकराई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।मिली जानकारी के अनुसार स्फिट कार में सवार दुर्ग जिले का एक परिवार रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कार्पियो के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को पीछे से टक्कर मार दी। स्कार्पियो में सवार लोग रतनपुर होते हुए वापस कोटा की ओर जा रहे थे।हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी नीलेश पांडे, स्वंय पुलिस स्टाफ के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया गया। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की भी सूचना है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर स्कार्पियो चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।रतनपुर पुलिस ने मौके से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है,इस दौरान बिलासपुर पुलिस एवं रतनपुर थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें। तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है। यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है।“सदैव आपकी सेवा में – बिलासपुर पुलिस।”

Dec 21, 2025 - 13:13
 0  30
💬 WhatsApp पर शेयर करें
रतनपुर के शनिचरी मोड़ पर तेज रफ्तार का कहर...स्विफ्ट कार को स्कार्पियो ने पीछे से मारी टक्कर...बाइक भी चपेट में

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0