अमर शहीद वीर नारायण सिंह की 168वीं पुण्यतिथि स्मृति दिवस धूमधाम से मनाई गई...
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की 168वीं पुण्यतिथि स्मृति दिवस आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास परिसर स्थित मंदिर चौक में श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि पाली–तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम जी, अनुसूचित जनजाति छत्तीसगढ़ राज्य आयोग के सदस्य रूप सिंह मंडावी जी शामिल हुए। इनके साथ प्रदेश सचिव राजीव ध्रुव, सुनील श्याम, लव सिदार (जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज), दिलीप ध्रुव, अशोक मरकाम, प्रहलाद, मन्नु अरोमो, हुकूम सिंह कंवर तथा रविशंकर ध्रुव की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके बलिदान, त्याग और देशभक्ति को याद करते हुए कहा कि वीर नारायण सिंह जी का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।इस अवसर पर लव सिदार जी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को देश, समाज और संस्कृति के लिए जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के संघर्ष और विचारों से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संदेश और वीर शहीद के आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0