कोटा में 22 दिसंबर को आयोजित जन सुनवाई स्थगित...अमाली में 30 जनवरी को होगी अब सुनवाई
बिलासपुर - तहसील मुख्यालय कोटा में 22 दिसम्बर 2025 को आयोजित जनसुनवाई स्थगित कर दी गई है। तहसील के गांव अमाली में कोल वाशरी खोलने हेतु लोगों का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को कोटा के शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज परिसर में जन सुनवाई आयोजित की गई थी। इस दिन दो पालियों में कॉलेज की परीक्षा आयोजित होने के कारण ये जन सुनवाई स्थगित कर दी गई। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत अब नई तिथि में 30 जनवरी 2026 को जन सुनवाई होगी। अमाली स्थित हाई स्कूल मैदान में इस दिन सवेरे 11 बजे से जन सुनवाई प्रारंभ होगी। जन सुनवाई के लिए अतिरिक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी पूर्ववत पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि मेसर्स विराज अर्थ फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा यहां उच्च टेक्नोलॉजी पर आधारित कोल वाशरी उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। इस सिलसिले में लोगों की राय जानने जन सुनवाई आयोजित किया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0