कोरबा के उरगा क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम पर हमला...अधिकारी को बनाया बंधक, मुखबिर और चालक की पिटाई...ग्रामीणों ने वाहन में की तोड़फोड़

कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम भैसमा के पहरीपारा गांव में कार्रवाई के लिए पहुंची थी, इसी दौरान ग्रामीणों से विवाद हो गया जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। आबकारी विभाग की टीम में अधिकारी नारायण सिंह कंवर के नेतृत्व में दो वर्दीधारी कर्मचारी, एक मुखबिर और एक चालक शामिल थे। कार्रवाई के दौरान विवाद बढ़ने पर टीम ने मौके से निकलने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को लगभग ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान मुखबिर प्रमोद देवांगन, निवासी पताड़ी, तथा स्कॉर्पियो वाहन के चालक के साथ भी जमकर मारपीट की गई। घटना में आबकारी विभाग के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।टीम के अन्य सदस्य किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे और उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल 112 नंबर पर भी कॉल किया गया, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते 112 की टीम को वापस लौटना पड़ा। बाद में उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया।मुखबिर पर अवैध वसूली का आरोप ग्रामीणों का आरोप है कि मुखबिर प्रमोद देवांगन लोगों से अवैध वसूली करता था, जिससे वे आक्रोशित थे। इसी आक्रोश के चलते यह पूरी घटना घटित हुई।सीएसपी ने की पुष्टि आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि अधिकारियों को तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आबकारी विभाग की ओर से मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Dec 20, 2025 - 14:46
 0  10
💬 WhatsApp पर शेयर करें
कोरबा के उरगा क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम पर हमला...अधिकारी को बनाया बंधक, मुखबिर और चालक की पिटाई...ग्रामीणों ने वाहन में की तोड़फोड़

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0