छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Sep 24, 2025 - 08:47
 0  2
छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट के अनुसार आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।

कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी किया है। गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं (30–40 किमी प्रति घंटे) के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

वहीं, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, कबीरधाम और अन्य जिलों में मध्यम वर्षा की आशंका जताई गई है। यहां के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है।

बारिश का कारण क्या है?
मौसम विभाग ने बताया कि गंगेटिक पश्चिम बंगाल, उत्तर उड़ीसा और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव का क्षेत्र इस बारिश की मुख्य वजह है। इसके साथ ऊपरी हवा में लगभग 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रीय परिसंचरण बना हुआ है। यह प्रणाली अगले 24 घंटों में कमजोर पड़ सकती है।

इसके अलावा दो द्रोणिकाएं भी सक्रिय हैं—पहली गंगेटिक पश्चिम बंगाल से तेलंगाना तक और दूसरी उड़ीसा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना होते हुए दक्षिण महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0