दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में दो उड़ीसा निवासी गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर में शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने दो उड़ीसा के निवासियों को दोपहिया वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 1.60 लाख रुपये कीमत की दो होंडा एक्टिवा बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम केशबा सोना (32 वर्ष, नुआगांव, थाना कोमना, जिला नुवापाड़ा, उड़ीसा) और दुर्योधन सुनानी (45 वर्ष, उदनबान, थाना कोमना, जिला नुवापाड़ा, उड़ीसा) हैं। दोनों को 24 सितंबर 2025 को क्रमशः 1:30 बजे और 1:40 बजे गिरफ्तार किया गया।
चोरी की शिकायत और जांच
घटना की शुरुआत बिलासपुर निवासी दीप्ति चौधरी (22 वर्ष) की शिकायत से हुई। उन्होंने बताया कि उनकी भाभी कंचन पिंजानी की होंडा एक्टिवा (वाहन नंबर CG04CR3570, कीमत 1 लाख रुपये) 23 अगस्त 2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन की टू-व्हीलर पार्किंग से चोरी हो गई। 25 अगस्त को पार्किंग में गाड़ी न मिलने पर दीप्ति ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर अपराध क्रमांक 107/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस अधीक्षक (रेल) और उप पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी जीआरपी की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी केशबा सोना ने दीप्ति की एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही उसने लक्ष्मीनगर, टिकरापारा से एक अन्य एक्टिवा (कीमत 60,000 रुपये) चोरी करने की बात भी कबूल की, जो पहले थाना टिकरापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 270/2021 से संबंधित था।
What's Your Reaction?






