सरकारी स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी...अब शनिवार को इतने बजे से कक्षाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ स्कूल नया टाइम टेबल लागू किया है। यह बदलाव खासतौर पर शनिवार की कक्षाओं में किया गया है। अब शनिवार को सुबह की शिफ्ट 10 बजे से शुरू होगी। विभाग ने इसके लिए आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है।
एक और दो पाली वाले स्कूलों के लिए अलग व्यवस्था
लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि एक पाली वाले स्कूलों में सुबह 7:30 से 11:30 तक कक्षाएं चलेंगी। वहीं, दो पाली वाले स्कूलों का समय सुबह 7:30 से शाम 4 बजे तक तय किया गया है। इस व्यवस्था के तहत हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह की पाली में संचालित होंगे, जबकि दोपहर 12 बजे से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं चलेंगी।
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
इस बदलाव के संबंध में डीपीआई ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र भी लिखा है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब शनिवार की सुबह की कक्षाओं का समय 10 बजे किया गया है।
क्यों किया गया बदलाव?
शिक्षा विभाग का मानना है कि नए टाइम टेबल से विद्यार्थियों और शिक्षकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही, शनिवार की कक्षाओं को और प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?






