ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला: पिता और भाई ने मिलकर नाबालिग बेटी की हत्या की, प्रेम संबंधों के शक में गई जान, दोनों आरोपी गिरफ्तार

भानुप्रतापपुर. नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस को दो महीने बाद सफलता मिली है। दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमडीडीह में हुए इस दर्दनाक घटनाक्रम में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की जांच थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल के नेतृत्व में की गई।
घटनाक्रम
22 जून 2025 को ग्राम गुमडीडीह में पेड़ के नीचे एक युवक का शव पाया गया था। मृतक के गले में गमछे का फांसी का फंदा था, जिसमें आधा हिस्सा पेड़ की शाखा से लटका हुआ था। फंदा फट जाने के कारण शव जमीन पर गिर गया। मृतक की पहचान नाबालिग देवलू राम सोरी के रूप में हुई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
हत्या का कारण और गिरफ्तारी
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी की बेटी और नाबालिग के बीच प्रेम संबंध था। इस पर नाराज पिता और पुत्र ने नाबालिग की हत्या की और शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया।
पुलिस ने आरोपी 42 वर्षीय श्याम लाल गोटा (पिता: सुखूराम गोटा) और 22 वर्षीय भूपेन्द्र गोटा (पिता: श्याम लाल) को गिरफ्तार किया। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में सख्त कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






