छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: अगले 4 दिनों तक साफ रहेगा मौसम, फिर आएगी बारिश! जानिए कब और कहां होगी झमाझम बारिश

Sep 19, 2025 - 08:31
 0  1
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: अगले 4 दिनों तक साफ रहेगा मौसम, फिर आएगी बारिश! जानिए कब और कहां होगी झमाझम बारिश

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने से दिन का तापमान बढ़ेगा। हालांकि इसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम से नमी आएगी, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश हो रही थी। लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, वहीं कई इलाकों में भारी बारिश के हालात भी बने। इस कारण वर्षा की कुल मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अब मौसम साफ होने से गर्मी का असर फिर से बढ़ने लगा है।

रायपुर समेत अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड में 22.4 डिग्री रहा। राज्य के अन्य शहरों में दिन का तापमान 30 से 31 डिग्री और रात का पारा 21 से 22 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन साफ मौसम का दौर रहेगा। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से नमी आने पर एक बार फिर बादल छा सकते हैं और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की वापसी होगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0