एनएसएस स्थापना दिवस पर बड़ा आयोजन: सीएम साय ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित, पढ़िए क्या कहा और किन्हें मिला पुरस्कार

Sep 24, 2025 - 16:17
 0  1
एनएसएस स्थापना दिवस पर बड़ा आयोजन: सीएम साय ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित, पढ़िए क्या कहा और किन्हें मिला पुरस्कार

रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया और एनएसएस के महत्व पर जोर दिया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि एनएसएस का कार्य वास्तव में राज सेवा और देश के लिए सेवा है। उन्होंने बताया कि एक पेड़ लगाना या किसी को अस्पताल पहुँचाना, सभी कार्य स्वार्थ को छोड़कर किए जाएं तो वह राज सेवा में शामिल होते हैं। इस वर्ष रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

युवा रोजगार और विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है। उन्होंने एनएसएस के योगदान पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में युवा और एनएसएस का बड़ा योगदान हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रोजगार और उद्योग नीति पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार एक ओर नौकरियां प्रदान कर रही है, वहीं युवाओं के लिए रोजगार और उद्योग नीति में भी नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम की विशेष बातें

कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा और प्रदेश के सभी जिलों से छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने उद्योग नीति में युवाओं पर विशेष फोकस किया है, जिसमें एक रुपए में जमीन देने का प्रावधान भी शामिल है। इस प्रकार का आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और सेवा भावना को बढ़ावा देने का माध्यम बनता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0