नववर्ष 2026 को लेकर कोरबा पुलिस का व्यापक सुरक्षा, निगरानी एवं यातायात नियंत्रण अभियान
कोरबा - नववर्ष 2026 को जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले के समस्त थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस इकाइयों को विशेष सतर्कता, चेकिंग एवं निगरानी अभियान के निर्देश दिए गए हैं। व्यापारियों एवं डीजे संचालकों की बैठक उक्त निर्देशों के परिपालन में जिले के सभी थाना एवं चौकियों द्वारा अपने-अपने थाना परिसर में सभी व्यापारी वर्ग एवं डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर निर्धारित समय पर दुकान बंद करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने तथा रात्रिकालीन समय में अनावश्यक रूप से दुकानें खुली न रखने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए।साथ ही व्यापारियों को यह भी समझाइश दी गई कि बैंक में नगद राशि जमा करते समय पूर्ण सतर्कता बरतें, किसी विश्वसनीय व्यक्ति को अपने साथ रखें, अकेले न जाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित थाना/चौकी को दें।इसी बैठक में डीजे संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा एवं डेसिबल मानक का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा निर्धारित समय पर डीजे बंद करने के निर्देश दिए गए। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई। बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी नववर्ष के अवसर पर जिले के ढाबा संचालकों की बैठक तथा होटल, सराफा बाजार, मोबाइल दुकानों, बैंक मार्गों , भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों एवं पर्यटन क्षेत्रों में संभावित भीड़ को देखते हुए वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। नागरिकों से अपील की जाती है कि— • जलाशयों एवं नदियों में गहराई में न जाएं, • किसी भी प्रकार का जोखिमपूर्ण व्यवहार न करें, • लौटते समय शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों के पालन हेतु विशेष अभियान कोरबा पुलिस द्वारा नववर्ष के दौरान यातायात नियमों के कड़ाई से पालन हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है— • चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य, • दो पहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वालों द्वारा हेलमेट पहनना अनिवार्य, • ड्रंक एंड ड्राइव, तेज गति एवं स्टंटबाजी पर सख्त कार्रवाई, • मॉडिफाइड/अवैध साइलेंसर के विरुद्ध कार्यवाही, • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग निषिद्ध, • नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों पर भी वैधानिक कार्रवाई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत चालानी एवं वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कोरबा पुलिस की अपील कोरबा पुलिस द्वारा जिले के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों, पिकनिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। आम नागरिकों एवं व्यापारी वर्ग से अपील है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, नियमों का पालन करें तथा नववर्ष 2026 को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण ढंग से मनाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0