बीच चौराहे पर हुज्जतबाजी और झगड़े पर सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई,3 बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि थाना क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण एवं पेट्रोलिंग करने एवं अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व के बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर, बिलासपुर पंकज पटेल, सी.एस.पी. सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है, इसी कड़ी में आज दिनांक 28.12.2025 को टाउन पेट्रोलिंग पर टीम रवाना किया गया था, इस बीच सूचना मिला कि सब्जी मण्डी चांटीडीह, देवन चाल चांटीडीह एवं जबड़ापारा सरकण्डा में कुछ युवक आपस में विवाद करते क्षेत्र में अशांति फैला रहे हैं, उक्त सूचना तस्दीक हेतु टीम रवाना किया गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंच युवकों को समझाईश देते हुये नाम पता पूछने पर नाम पता बताने से इन्कार करते हुये उत्तेजित होकर पुलिस टीम के सामने ही आसपास लोगों को डराने धमकाने का प्रयास करने लगे, जिससे तीनो युवकों के विरूद्ध प्रतिबंधक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है। नाम आरोपी - 01. रोहित यादव पिता स्व. रामनाथ यादव उम्र 19 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.। 02. प्रेम वर्मा पिता प्रकाश वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर 03. शहनवाज खान पिता स्व. जमिल खान उम्र उम्र 30 वर्ष निवाससी देवन चाल चांटीडीह सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.।

Dec 29, 2025 - 08:51
 0  10
💬 WhatsApp पर शेयर करें
बीच चौराहे पर हुज्जतबाजी और झगड़े पर सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई,3 बदमाश गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0