मनरेगा का नाम बदलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान - सांसद ज्योत्सना महंत

द्वारिका यादव कोरबा। देश को आज़ादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर मनरेगा के माध्यम से ग्रामीणों को किसानों व महिलाओं को कांग्रेस ने रोजगार की गारंटी दी। भाजपा ने मनरेगा का नाम बदल कर राष्ट्रपिता का अपमान किया है।उक्त उदगार सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नाम पर रोजगार की गारंटी दी है लेकिन भाजपा मोदी की गारंटी चलाती है। मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना। उनका अपमान है। सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मनरेगा को कानून बनाया था। हमने रोजगार का हक दिया। भाजपा नाम बदल रही है,आने वाले समय मे मनरेगा को बंद भी कर सकती है। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में रविवार को कटघोरा के ग्राम पंचायत जवाली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस अवसर पर पीसीसी के सँयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, पोषक दास महंत, तनवीर अहमद, गोरेलाल यादव, दिलीप सिंह, किरण चौरसिया, तारकेश्वर मिश्रा, विशाल शुक्ला, प्रदीप अग्रवाल, सरपंच दिलेश कंवर,जनपद सदस्य फूलचंद कश्यप, सूरज दास मानिकपुरी, हीरालाल यादव, भुनेस्वरी दास, मुन्ना पाठक, भरत मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, रहमान खान,निक्कू कुकरेजा, राकेश अग्रवाल, गुलशन जायसवाल, देवेन्द्र खरे, राजकुमार श्रीवास, कमल बेलदार, मानसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सांसद ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के फैसले पर किया त्वरित अमल ।शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में मनरेगा नाम बदलने के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर विरोध जताने का फैसला लिया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के फैसले पर त्वरित अमल करते हुए सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने रविवार को धरना देते हुए विरोध जताया।

Dec 29, 2025 - 07:08
Dec 29, 2025 - 07:20
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
मनरेगा का नाम बदलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान - सांसद ज्योत्सना महंत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0