मोटर सायकल एक्सचेंज कराने के नाम पर धार दार चाकू दिखाकर मोटर सायकल एंजेसी मे गाली गलौच करने वाले 03 आरोपियों व 01 विधि से संघर्षरत बालक को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 09.12.2025 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई कि आरोपी बहोरिक यादव ग्राम करही के कादीर आटो बजाज शो रूम आया और गाडी एक्चेंज करने के नाम पे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए चला गया ,कुछ देर बाद हाथ मे चाकू लेकर अपने साथी सूर्यकुमार यादव, बादशाह, और एक अपचारी बालक के साथ आया और चारो दुकान में मौजुद अमित वैष्णव के साथ पुन: मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच , जान से मारने की धमकी दिए, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया , उक्त सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करने थाना से टीम रवाना किया। घेराबंदी कर रेड किया , तीन आरोपी एवं एक विधि से संघर्ष बालक को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त चाकू को जब्त कर प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई। 3 आरोपियों को एवं 1 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी 1. बहोरिक यादव उर्फ बिल्ला पिता राम प्रसाद यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम करही थाना तखतपुर हा0 मु0 राधा कृष्ण मदिर के पास जबडापारा थाना सरकंडा 2. सूर्य कुमार यादव उर्फ सूर्या भोला उर्फ सूर्या पिता संतोष यादव उम्र 20 साल ग्राम करही थाना तखतपुरजिला बिलासपुर छ0ग0 3. विवेक यादव उर्फ बादशाह पिता अशोक यादव उम्र 20 साल निवासी ग्रामफिरंगीपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0 4. विधि से संघर्षरत बालक
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0