लाठी-डंडा लेकर दौड़ाने का मामला...कोनी पुलिस ने 02 को किया गिरफ्तार

बिलासपुर - थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने इस प्रकार की कृत्यों पर की जायेगी वैधानिक कार्यवाही।विवरण इस प्रकार हैं कि आवेदक गजेंद्र साहू पिता स्व रामप्रसाद साहू उम्र 33 वर्ष निवासी साहू पारा सेंदरी थाना कोनी और अनावेदक लक्ष्मी नारायण साहू, जागेश्वर साहू के मध्य जमीन विवाद जिसमें आने जाने के रास्ते को लेकर अनावेदकों द्वारा लाठी,डंडा से लैस होकर आवेदक को मारने दौड़ाया गया पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया किन्तु अनावेदकों के द्वारा पुलिस के समक्ष ही आवेदक को मारने का प्रयत्न करने लगे, रोकने पर पुलिस से हुज्जतबाजी किया गया पुलिस द्वारा गंभीर घटना को घटित होने से रोकने हेतु अनावेदको को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं। प्रतिबंधितो का विवरण 1.लक्ष्मी नारायण साहू पिता स्व बुधराम साहू उम्र 54 वर्ष निवासी साहू पारा सेंदरी थाना कोनी 2.जागेश्वर साहू पिता लक्ष्मी नारायण साहू उम्र 33 वर्ष निवासी साहू पारा सेंदरी थाना कोनी बिलासपुर

Dec 29, 2025 - 19:10
 0  10
💬 WhatsApp पर शेयर करें
लाठी-डंडा लेकर दौड़ाने का मामला...कोनी पुलिस ने 02 को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0