शराब के लिये पैसे मांगकर मारपीट करने वाले दो आदतन बदमाश गिरफ्तार...रतनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनॉक 25/12/2025 को मदनपुर निवासी राहुल साहू थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि करैहापारा रतनपुर का रहने वाला विक्कू रावत अपने साथियों के साथ मदनपुर में आकर शराब पीने के लिये पैसे की माँग करने लगा, प्रार्थी के द्वारा पैसा देने से मना करने पर विक्कू रावत अपने साथी के साथ प्रार्थी के गला को गमछे से दबाकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये लात-मुक्का से मारपीट किया है, जिससे प्रार्थी को गला, पेट, पीठ व पैर में चोंट लगी है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर मामला संवेदशील होने से थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराकर ,प्राप्त दिशा निर्देश पर बदमाशों को पकड़ने टीम गठित किया गया, रतनपुर पुलिस द्वारा आरोपी विकास ऊर्फ विक्कू रावत व उसके साथी हिरेन्द्र कुमार कश्यप को चंद घंटो में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। नाम आरोपी :- 1. विकास ऊर्फ विक्कू रावत पिता राजेन्द्र रावत उम्र 22 वर्ष निवासी करैहापारा रतनपुर, 2. हिरेन्द्र कुमार कश्यप पिता स्व. कृष्ण कुमार कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0