धनतेरस 2025 पर बंपर खरीदारी: देशभर में 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी बिका

Oct 19, 2025 - 12:56
 0  2
धनतेरस 2025 पर बंपर खरीदारी: देशभर में 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी बिका

धनतेरस के शुभ अवसर पर इस साल देशभर में खरीदारी के नए कीर्तिमान बने हैं। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, धनतेरस 2025 पर लोगों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस कारोबार में सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, झाड़ू, दीये और पूजा सामग्री जैसी वस्तुएं शामिल रहीं।

1 दिन में 60,000 करोड़ का सोना-चांदी बिका

CAIT के अनुसार, अकेले सोने और चांदी की बिक्री 60,000 करोड़ रुपये से अधिक रही। वहीं, दिल्ली के सर्राफा बाजारों में 10,000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार दर्ज हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 25 गुना अधिक है। देशभर में सर्राफा दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई और लोगों ने निवेश के रूप में सोना-चांदी खरीदने में खास रुचि दिखाई।

कई सेक्टरों में बढ़ी बिक्री

सोना-चांदी के अलावा, अन्य श्रेणियों में भी व्यापार जोरदार रहा। किचनवेयर पर 15,000 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 10,000 करोड़, डेकोरेटिव आइटम्स, दीये और पूजा सामग्री पर 3,000 करोड़, जबकि कपड़ा, मिठाइयां, सूखे मेवे और वाहन जैसी चीजों पर लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

सोना-चांदी में निवेश बना फायदेमंद सौदा

पिछले एक साल में सोना और चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। सोना अब करीब 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 1.8 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। इसके बावजूद लोगों की खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है।

‘वोकल फॉर लोकल’ ने बढ़ाई बिक्री

CAIT ने कहा कि इस बार की रिकॉर्ड खरीदारी का श्रेय GST सुधारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को जाता है। इससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिला और छोटे व्यापारियों को बड़ा लाभ हुआ। पारंपरिक बाजारों के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी ने भी बिक्री में अहम भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0