पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली इंजेक्शन बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया, चार आरोपी गिरफ्तार

Oct 20, 2025 - 09:06
 0  2
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली इंजेक्शन बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया, चार आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी बसदेई पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 300 नशीली इंजेक्शन जब्त किए हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹1.5 लाख बताई गई है।

इस तरह हुआ खुलासा
19 अक्टूबर 2025 को चौकी बसदेई पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बिक्री के लिए रखे हुए हैं। चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी राही खान को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 38 एविल इंजेक्शन और 10 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में राही खान ने खुलासा किया कि उसने ये इंजेक्शन ग्राम जमड़ी निवासी पवन पाटिल, मोहर मनिया, एक अन्य व्यक्ति और एक नाबालिग से खरीदे थे।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम रवाना की और ग्राम जमड़ी में छापा मारकर मोहर मनिया को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 118 एविल और 134 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन मिले। इसके बाद पुलिस ने पवन पाटिल और एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ लिया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
मुख्य आरोपी राही खान (40 वर्ष), पवन पाटिल (18 वर्ष 4 माह), और मोहर मनिया (50 वर्ष) के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस का सख्त संदेश
चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने कहा कि यह कार्रवाई नशा तस्करों के लिए चेतावनी है। जिले में नशे के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा। त्योहारों के मौसम में पुलिस गश्त और निगरानी और भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अलका टोप्पो, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, अशोक केंवट, अनिल विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामकुमार सिंह और महिला आरक्षक पूनम सिंह की अहम भूमिका रही।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूरजपुर पुलिस की यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संदेश देती है कि जिले में नशा कारोबारियों के लिए अब कोई जगह नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0