पुरानी रंजिश का खौफनाक परिणाम: एक की हत्या, दो घायल

Oct 19, 2025 - 09:02
 0  3
पुरानी रंजिश का खौफनाक परिणाम: एक की हत्या, दो घायल

रायपुर। बलौदाबाजार के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में 17 अक्टूबर 2025 की शाम 7:45 बजे से 8:30 बजे के बीच पुरानी रंजिश के चलते गंभीर हत्या और मारपीट की घटना हुई। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 117/25 धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच में सामने आया कि घटना ग्राम खटियापाटी के पंचायत भवन के सामने चौक में हुई। आरोपी योगेश सेन और उसके साथी ने हरीश सायर उर्फ भका पर चाकू से हमला किया। इस हमले में हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दीप कुर्रे (18 वर्ष) और साहिल सायर (24 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राणघातक चोटें आई हैं।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी का कृत्य धारा 103(1), 109(1), 3(5) BNSS 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। मौके पर पुलिस निरीक्षक और प्रभारी अधिकारी पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और मृतक व घायलों के परिजनों के बयान दर्ज किए। सूचक कार्तिक सायर ने बताया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और घायलों का प्राथमिक उपचार सुनिश्चित किया। इस घटना के मद्देनजर बलौदाबाजार क्षेत्र में अतिरिक्त गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग की प्रतिलिपि एसडीएम को भेज दी गई है ताकि प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध जानकारी की तुरंत सूचना दें। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी और न्यायिक प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0