मौसम का बदला मिजाज : रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

Oct 20, 2025 - 08:54
 0  2
मौसम का बदला मिजाज : रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के चलते ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अब विदाई ले रहा है और प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है। विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद समेत 10 जिलों में हल्की वर्षा की संभावना जताई है।

विभाग का कहना है कि इस साल मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहा, जिससे कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। फिलहाल राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले मौसम की ताजा जानकारी अवश्य लें। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी और प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0