रेलवे स्टेशन पर शराब तस्कर गिरफ्तार, बिहार चुनाव में भेजनी थी शराब

Oct 19, 2025 - 13:13
 0  3
रेलवे स्टेशन पर शराब तस्कर गिरफ्तार, बिहार चुनाव में भेजनी थी शराब

Indore Crime News: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब अपराधी तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब तस्करी जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिन्हें वह बिहार चुनाव के दौरान खपाने की योजना बना रहा था।

3 ट्रॉली बैग में मिलीं 71 शराब की बोतलें

इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार (18 अक्टूबर) को रेलवे स्टेशन के पास से चेतन नामक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तीन ट्रॉली बैग में भरी हुई कुल 71 शराब की बोतलें मिलीं। एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी देवास का रहने वाला है और ट्रेन के ज़रिए बिहार में शराब की तस्करी करता था। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही है, जिसके बाद विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई।

काम के बदले मिलते थे 10 हजार रुपये

पूछताछ में आरोपी चेतन ने खुलासा किया कि बिहार चुनाव के दौरान शराब पहुंचाने का उसे काम सौंपा गया था। इसके बदले उसे 10 हजार रुपये दिए जाने थे। उसने बताया कि शराब इंदौर की छोटी ग्वालटोली क्षेत्र की एक दुकान से खरीदी गई थी। पुलिस के अनुसार, शराब को पार्सल की तरह विशेष तरीके से पैक किया गया था ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस जांच में जुटी, बड़े नेटवर्क की आशंका

फिलहाल आरोपी को ग्वालटोली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच अब इस मामले में यह पता लगा रही है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा था। पुलिस इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0