रायपुर के शालेम स्कूल में हिंसा: सचिव पर हमला, 14 के खिलाफ FIR दर्ज

Oct 18, 2025 - 08:56
 0  2
रायपुर के शालेम स्कूल में हिंसा: सचिव पर हमला, 14 के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर के शालेम इंग्लिश स्कूल में सोसायटी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। “रायपुर शालेम स्कूल विवाद” के तहत स्कूल सचिव शशि वाघे पर 14 लोगों ने हमला किया, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह घटना 17 अक्टूबर 2025 की शाम 5:30 से 6:00 बजे के बीच स्कूल परिसर में हुई।

शिकायत के अनुसार, सचिव शशि वाघे जब स्कूल परिसर में अपना बैग लेने गईं, तभी नितिन लॉरेन्स, जयदीप राबिन्सन, राकेश जयराज, प्रीति यादव, रूपिका लॉरेन्स और अन्य 20-25 लोग वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने सचिव को जमीन पर गिरा दिया, उनके हाथ-पांव दबाए और वाक स्टिक से हमला किया। इस दौरान उनके पर्स से पैसे, मोबाइल और चश्मा भी टूट गया।

घटना के दौरान मौजूद अधिवक्ता वैभव इफ्राइम, अनवर अली और निलमी राबिन ने भी बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। सचिव ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वे स्कूल में दोबारा आईं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

पुलिस ने इस मामले में धारा 296, 115(2), 351(2), 191(2), 117, 131, 352 और 329 के तहत अपराध दर्ज किया है। सभी आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इस घटना ने रायपुर में शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि स्कूल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना अब बेहद जरूरी हो गया है। सचिव शशि वाघे ने भरोसा जताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाएगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0