धनतेरस पर छत्तीसगढ़ में बंपर खरीदारी: रायपुर में 4 हजार कारें बिकीं, 2000 करोड़ का कारोबार

Oct 19, 2025 - 13:07
 0  3
धनतेरस पर छत्तीसगढ़ में बंपर खरीदारी: रायपुर में 4 हजार कारें बिकीं, 2000 करोड़ का कारोबार

धनतेरस 2025 पर छत्तीसगढ़ के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। राजधानी रायपुर सहित पूरे राज्य में सुबह से देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और कैट (CAIT) के मुताबिक, इस बार 2000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। सबसे ज्यादा बिक्री ऑटोमोबाइल, सर्राफा और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में दर्ज की गई।

खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ा जनसैलाब

शनिवार दोपहर से ही रायपुर के गोलबाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, पंडरी, कटोरातालाब और पुरानी बस्ती जैसे इलाकों में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। शाम होते-होते बाजारों में तिल रखने की जगह नहीं थी। खरीदारी के उत्साह में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जो देर रात तक बनी रही।

रायपुर में 4 हजार से ज्यादा कारों की डिलीवरी

इस बार धनतेरस पर रायपुर में 4,000 से अधिक कारें बिक गईं। ग्राहकों ने पहले से ही डिलीवरी स्लॉट बुक कर रखे थे, जिससे शाम होते-होते शोरूमों के बाहर खरीदारों की लाइनें लग गईं। वहीं पूरे राज्य में 10,000 से ज्यादा कारें और करीब 50,000 दोपहिया वाहन बिके। जीएसटी दरों में कमी और कंपनियों के विशेष फेस्टिव ऑफर्स का बड़ा असर बिक्री पर दिखा।

कपड़ों के बाजारों में रही सबसे ज्यादा भीड़

दिवाली की तैयारी में लोगों ने कपड़ों की जमकर खरीदारी की। रायपुर के पंडरी थोक कपड़ा बाजार में पूरे दिन भारी भीड़ रही। कई ग्राहक दूसरे जिलों और राज्यों से भी यहां पहुंचे। इस वजह से आसपास की सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

त्योहारी खरीदारी से चमका व्यापार

धनतेरस पर छत्तीसगढ़ में हुई यह रिकॉर्ड खरीदारी राज्य की आर्थिक गतिविधियों में तेजी का संकेत देती है। कारोबारियों का कहना है कि इस साल खरीदारों का उत्साह पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक रहा, जिससे व्यापार में नई जान आई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0