बस्तर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, भूपेश बघेल ने कुछ इस तरह की अमित शाह की तारीफ

Oct 18, 2025 - 09:12
 0  2
बस्तर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, भूपेश बघेल ने कुछ इस तरह की अमित शाह की तारीफ

CG News: छत्तीसगढ़ के इतिहास में 17 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहा। जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर लाल आतंक का अंत किया और मुख्यधारा से जुड़ गए। इन नक्सलियों ने बंदूकों को छोड़कर अपने हाथों में देश के संविधान को थामा। इस मौके पर राजनीतिक पटल पर भी चर्चा रही, जिसमें पूर्व CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की।

भूपेश बघेल ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने दशकों तक नक्सलवाद के कारण गंभीर क्षति झेली। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 2018 में आते ही पहली बार नक्सल उन्मूलन नीति बनाई, नए कैंप खोले, सड़कें बनाई, स्कूल खोले और नक्सलियों की मांद में जाकर उन्हें चुनौती दी। इस लड़ाई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सहयोग रहा और इसे देश की साझा चुनौती के रूप में लिया गया।

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि आज बस्तर में बड़ी संख्या में नक्सलियों के आत्मसमर्पण से संतोष है और यह लड़ाई जल्द ही सफलता की ओर बढ़ेगी। उन्होंने सरकार और सुरक्षाबलों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि सभी मिलकर इस चुनौती में जीत हासिल करेंगे।

वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए लिखा कि भूपेश बघेल की तारीफ व्यक्तिगत राय है या पार्टी का स्टैंड, यह स्पष्ट नहीं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0