कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किया दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को मोबाईल सेट...विशेष एप्प डाउनलोड होने के कारण आवाज को पहचान कर ही कर सकेंगे मोबाईल सेट को ऑपरेटर

बालोद - कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा एवं नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन तथा पूर्व विधायक राजेन्द्र राय द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित कलेक्टर कक्ष में दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को मोबाईल सेट प्रदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांग जनों को मोबाईल सेट प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को आज प्रदान किए गए इस मोबाईल सेट में विशेष एप्प डाउनलोड होने के कारण दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के मोबाईल को स्पर्श करने के बाद सांकेतिक भाषा के रूप में आवाज आने लगेगी। इसके पश्चात् आवाज को पहचान कर दृष्टिबाधित दिव्यांगजन अपने ईच्छानुसार इस मोबाईल को ऑपरेट कर सकेंगे। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम सहित दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के विशेष आवासीय केन्द्र कचांदुर के दिव्यांगजन दुलेश्वरी, प्रियांशु सोनकर, याचना साहू, योगेश ठाकुर सहित अन्य दिव्यांगजन उपस्थित थे।

Dec 29, 2025 - 18:50
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किया दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को मोबाईल सेट...विशेष एप्प डाउनलोड होने के कारण आवाज को पहचान कर ही कर सकेंगे मोबाईल सेट को ऑपरेटर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0