7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप ने सुरों से मोहम्मद रफी, धर्मेंद्र को किया याद “रफी की यादें” कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर– सुरों के सरताज, महान गायक मोहम्मद रफी की याद में बिलासपुर में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह एवं उनकी पूरी टीम द्वारा आयोजित “मोहम्मद रफी की यादें” कार्यक्रम पुराने बस स्टैंड स्थित होटल एमराल्ड में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे गायक कलाकारों ने रफी साहब के अमर गीतों एवं दिवंगत भारत के मशहूर हीरो धर्मेंद्र पर फिल्माया गया मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी। भजन, रोमांटिक, देशभक्ति और ग़ज़ल गीतों की मधुर धुनों पर श्रोता भाव-विभोर हो उठे और तालियों की गूंज से कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे। रफी साहब के गीतों की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया कि उनकी आवाज़ और सुरों का जादू आज भी उतना ही जीवंत है, जितना पहले था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए संगीत प्रेमी पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल भाई, साथ में पूर्व महापौर रामशरण यादव की धर्मपत्नी श्रीमती विनिता यादव, दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार के बिलासपुर ब्यूरो चीफ कमलेश लवहातरे, संवादाता यु मुरली राव, पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे, राघवेंद्र शर्मा बी सतीश प्रसाद नरसिंह मूर्ति, भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी शाहीद रजा के स्थान पर उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम की खूब तारीफ की है। निम्न गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी शिल्पा निषाद लक्ष्मी वर्मा बी एच श्रीनिवास अरविंद कोनहेर आनंद गुप्ता पी एस श्रीनिवास कांति जटवार मुकेश साहु माया बनवारे अंजली कुमारी रानू पसेरीया विमल सुमेर शकील खान राजेंद्र शुक्ला रवि पाल जय सिंह एवं वीडियोग्राफर मनहरण सिंह आदि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। कार्यक्रम के समापन पर सभी कलाकारों को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे कलाकारों का मनोबल और बढ़ा।

Dec 29, 2025 - 11:49
Dec 29, 2025 - 12:10
 0  53
💬 WhatsApp पर शेयर करें
7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप ने सुरों से मोहम्मद रफी, धर्मेंद्र को किया याद “रफी की यादें” कार्यक्रम संपन्न

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0