कोरबा ब्रेकिंग: अलसुबह एसएस प्लाजा में लगी भीषण आग... पदमिनी ज्वेलर्स समेत कई दुकानें जलकर खाक
कोरबा। शहर के पॉवर हाउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में सोमवार अलसुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप ले लिया और पदमिनी ज्वेलर्स सहित प्लाजा की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और काले धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी-अपनी दुकानों से सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी दौरान आग की चपेट में आकर कुछ दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।सूचना मिलते ही सीएसईबी की डीपीएम इकाई से दमकल वाहन और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जिले के अन्य उपकेंद्रों से भी अतिरिक्त दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी। घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर नियंत्रण पाने में जुटी हुई है। आग बुझने के बाद नुकसान का आकलन और विस्तृत जांच की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0