आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 16 दिसम्बर को

बिलासपुर - आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 16 दिसंबर 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता के रूप में 10वीं में न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा आईटीआई में विभिन्न व्यवसाय मोटर मैकेनिक व्हीकल, मैकेनिक डीजल, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, पेंटर, वायरमैन, टूल एंड डाई, शीट मेटल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पीपीओ, सीओई (ऑटोमोबाइल) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अनिवार्य है। केवल 18 से 26 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को एफटीसी में 25 हजार 300 रुपये वेतन तथा अप्रेंटिस में 19 हजार 500 रुपये सहित अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसंबर को सवेरे 9 बजे आईटीआई कोनी में 10वीं, आईटीआई मार्कशीट, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित हो सकते हैं।

Dec 12, 2025 - 21:21
 0  6
💬 WhatsApp पर शेयर करें
आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 16 दिसम्बर को

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0