एडीबी योजना के तहत बनी सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा पाने चार साल से भटक रहे पोड़ी और पोलमी के आदिवासी किसान...पूर्व विधायक के नेतृत्व में किसान पहुंचे रायपुर, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को सौंपा ज्ञापन
कोरबा/पाली। कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी एवं पोलमी के किसान सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा पाने चार साल से भटक रहे हैं। आज पोड़ी और पोलमी के दर्जनों किसान रायपुर पहुंचे और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र मुआवजा राशि देने की गुहार लगाई।पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा के नेतृत्व में पोड़ी के पूर्व सरपंच होरीलाल बियार, सनत कुमार बियार, अमरसिंह ओरकेरा, श्याम सिंह पोर्ते, श्यामलाल पोर्ते, विजय ओरकेरा, केजऊराम पोर्ते, चमराराम, हरीराम, बुधराम बियार, समारसिंह, बीरसिंह सहित अन्य पीड़ित किसान रायपुर पहुंचे थे।चार साल हो गए सड़क निर्माण को एडीबी परियोजना लोन-3 के अंतर्गत पैकेज-23 के तहत 21.481 किलोमीटर पाली-सिल्ली सड़क निर्माण के लिए पाली से लेकर सिल्ली तक सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण किए चार साल हो गए, सड़क निर्माण भी पूर्ण हो चुका है, लेकिन पोड़ी और पोलमी के करीब 82 आदिवासी किसानों का मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है। प्रमुख अभियंता को सौंपे ज्ञापन में पीड़ितों ने कहा है कि जमीन जाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है और मुआवजा राशि न मिलने के कारण कई किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदत्तर हो गई है।पीडब्ल्यूडी मंत्री से भी मिलेंगे पीड़ित किसानों ने कहा है कि आज वे प्रमुख अभियंता-लोक निर्माण विभाग कार्यालय रायपुर पहुंच कर पीएम कश्यप (पी डी), अर्चना चौरपाकर (डीजीएम) को ज्ञापन सौंपा। यहां से न्याय नहीं मिला तो पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव से भी मुलाकात करेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0