एसपी कार्यालय बिलासपुर में हेल्प डेस्क स्थापित
बिलासपुर - छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 अंतर्गत किसी भी समस्या एवं दुविधा के निदान के लिए उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता केरकेट्टा (मो.नंबर 9425252043) रक्षित केन्द्र बिलासपुर के नेतृत्व में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। हेल्प डेस्क में उनि-अ जितेश सिंह मो. नंबर 9165911857 एवं प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह मोबाइल नंबर 9827917767 उपस्थित रहेंगे। आवेदक अपनी समस्याओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में सवेरे 10.30 बजे से 12.30 बजे तक निराकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं। समस्या का उचित समाधन कर सूचित किया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0