दो संस्थानों से लगभग तीन लाख रूपए का अवैध धान जब्त
बिलासपुर -कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई अभियान जारी है। आज नायब तहसीलदार बेलगहना समर्थ थवाईत, कोटा मंडी के उप निरीक्षक सीजी गोस्वामी एवं नीतिश नायक की टीम द्वारा ग्राम कोंचरा के यंग प्रोविजन स्टोर से 117 कट्टा (46 क्विंटल 80 किलो) एवं ग्राम मचगंवा के अरिहतं राईस मिल से 122 कट्टा (48 क्विंटल 80 किलो) अवैध धान मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी की सम्पूर्ण अवधि तक इस तरह की छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0