21 दिसंबर को जिले में पल्स पोलियो अभियान...कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, 2.78 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

बिलासपुर - जिले में 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 वर्ष तक के 2 लाख 78 हजार 149 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 1490 बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां टीमें सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों का टीकाकरण करेंगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार और मुनादी करने के निर्देश दिए है। 22 और 23 दिसंबर को मॉप-अप दिवस में स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर छूटे बच्चों को पोलियो ड्रॉप देंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेगा। 21 दिसंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर संदेश देंगी और बच्चों को बूथ तक लाने में सहयोग करेंगी, जबकि सीडीपीओ और सुपरवाइजर इसका सुपरविजन करेंगे। जागरूकता के लिए 19 दिसंबर को ग्राम और विकासखंड स्तर पर तथा 20 दिसंबर को जिला स्तर पर रैली आयोजित की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए मितानिनें व्यापक प्रचार-प्रसार और मोबाइलाइजेशन करेंगी, ताकि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

Dec 12, 2025 - 21:17
 0  5
💬 WhatsApp पर शेयर करें
21 दिसंबर को जिले में पल्स पोलियो अभियान...कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, 2.78 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0