22 से 28 दिसम्बर के बीच कोरबा पुलिस की सख्त कार्रवाई, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी, कुल 79 वाहनों पर की गई कानूनी कार्यवाही

कोरबा - पुलिस द्वारा नववर्ष के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन एवं आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 22.12.2025 से 28.12.2025 तक जिले भर में सतर्कता एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस अवधि के दौरान कोरबा जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में लगाए गए चेकपोस्ट एवं मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 79 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इनमें मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में सख्त चालान किए गए। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे की हालत में वाहन चलाने पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और ऐसे प्रत्येक मामले में कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कोरबा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे भी इसी प्रकार नाइट चेकिंग एवं सघन कार्यवाही जारी रखी जाएगी, ताकि नववर्ष के अवसर पर कोई भी अप्रिय घटना न हो सके और नागरिक निर्भय होकर सुरक्षित आवागमन कर सकें। 📌 कोरबा पुलिस की नागरिकों से अपील व सुझाव: • नववर्ष का उत्सव सुरक्षित, संयमित एवं जिम्मेदारी के साथ मनाएं। • शराब पीकर वाहन न चलाएं; यह आपके एवं अन्य लोगों के जीवन के लिए अत्यंत घातक है और कानूनन कड़ी सजा एवं भारी जुर्माने का प्रावधान है। • दोपहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालक/सवार सभी सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। • तेज गति, ओवरस्पीडिंग, लापरवाही एवं खतरनाक ड्राइविंग से बचें; गति सीमा का पालन करना आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। • देर रात यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें, यातायात नियमों का पालन करें एवं पुलिस/ट्रैफिक कर्मियों का सहयोग करें। • दोपहिया वाहन चालक स्टंटबाज़ी / खतरनाक स्टंट (Stunting) न करें; ऐसी हरकतें जानलेवा होने के साथ‑साथ कानूनन दंडनीय भी हैं। • महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता, छेड़छाड़, हिंसा या दुर्व्यवहार न करें; यदि कहीं ऐसा कोई व्यवहार होता दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। • किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें।कोरबा पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों सहित सभी प्रकार के यातायात नियम उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी।

Dec 29, 2025 - 14:31
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
22 से 28 दिसम्बर के बीच कोरबा पुलिस की सख्त कार्रवाई, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी, कुल 79 वाहनों पर की गई कानूनी कार्यवाही

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0