छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, किसानों की बढ़ी चिंता

Oct 2, 2025 - 09:27
 0  18
💬 WhatsApp पर शेयर करें
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, किसानों की बढ़ी चिंता

रायपुर। अक्टूबर की शुरुआत छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ हुई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ भारी बारिश अलर्ट खासकर दक्षिणी जिलों के लिए जारी किया गया है, जहां अगले दो दिनों तक भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक चिन्हित निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है। इसके साथ ऊपरी हवा में चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह सिस्टम लगातार उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और अगले 12 घंटों में अवदाब में तब्दील हो सकता है। इसके और प्रबल होकर गहरे अवदाब में बदलने तथा 3 अक्टूबर की सुबह दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र तट को पार करने की संभावना है।

इन मौसम प्रणालियों के चलते आज प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। विभाग ने 3 और 4 अक्टूबर को भी प्रदेशभर में वर्षा के आसार जताए हैं। खासकर 3 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी और अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, 4 अक्टूबर को राज्य के मध्य भाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

लगातार बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज हवा और वर्षा से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में किसानों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0