पोटापानी-लीमपानी में हाथी के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत,क्षेत्र में दहशत

कोरबा। पाली क्षेत्र में पिछले चार से डेरा जमाए हुए लोनर हाथी ने मंगलवार की रात एक महिला की जान ले ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि ग्राम पोटापानी सोनाईपुर में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी गांव की ओर बढ़ता देख ग्रामीणों ने मसाल जलाकर और पटाखे फोड़कर उसे भगाने का प्रयास किया। इस दौरान हाथी अचानक आक्रामक हो गया और मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम को भी दौड़ा लिया, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति और अधिक भयावह हो गई। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से काफी मशक्कत के बाद हाथी को गांव की सीमा से बाहर खदेड़ दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। गांव से निकलने के बाद हाथी रात्रि में ही लीमपानी क्षेत्र की ओर पहुंच गया, जहां उसने एक महिला को कुचलकर मार डाला। मृतका की पहचान फुलसुंदरी पति टीकैत राम, उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में भय व आक्रोश का माहौल बन गया। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की गई। वन विभाग द्वारा हाथी की सतत निगरानी की जा रही है और आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। लगातार हो रही हाथी की आवाजाही से ग्रामीण दहशत में हैं और वन विभाग से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

Dec 18, 2025 - 06:23
 0  20
💬 WhatsApp पर शेयर करें
पोटापानी-लीमपानी में हाथी के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत,क्षेत्र में दहशत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0