स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित,मुख्य वक्ता रहे रघुराज सिंह उइके
कोरबा। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज, कोरबा में “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत : ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डेज़ी कुजूर ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डेज़ी कुजूर द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रघुराज सिंह उइके ने जनजातीय समाज के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक परंपराओं, सामाजिक योगदान एवं आध्यात्मिक विरासत पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उनके विचारों से छात्र–छात्राएं अत्यंत प्रभावित हुए।कार्यक्रम में पुष्पराज सहित कॉलेज के संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को समाज के विविध पहलुओं से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डेज़ी कुजूर ने मुख्य वक्ता सहित सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0