शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में जनजातीय गौरव अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, मुख्य वक्ता रहे रघुराज सिंह उइके

कोरबा। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में जनजातीय गौरव वर्ष 2025–26 के अंतर्गत “एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम” का सफल आयोजन 9 दिसंबर 2025 को किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके रहे। उन्होंने जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं, संस्कृति, अस्मिता और वर्तमान सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं से अपनी जड़ों, संस्कृति और अधिकारों के संरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाने तथा समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संयोजक – जनजातीय सुरक्षा मंच पुष्पराज सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने जनजातीय समुदायों के इतिहास, सामाजिक महत्व एवं उनके समकालीन योगदान पर सारगर्भित चर्चा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने की। उन्होंने जनजातीय गौरव वर्ष को सामाजिक–सांस्कृतिक जागरण का महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान को सहेजने की प्रेरणा दी।कार्यशाला का संयोजक वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. ए.पी. सिंह द्वारा तथा सह–संयोजक क्रीड़ा अधिकारी अनिमा तिर्की द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्राएं एवं आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस अवसर पर बलराम विश्वकर्मा, दीपक सिंह, संध्या पाण्डेय मैडम, चतुर्वेदी मैडम एवं वर्षा तंवर मैडम सहित कई गणमान्यजन तथा शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह कार्यशाला छात्राओं के लिए जनजातीय समाज की गौरवशाली विरासत, सांस्कृतिक धरोहर एवं सामाजिक योगदान को समझने का एक प्रभावी मंच सिद्ध हुई।

Dec 9, 2025 - 21:01
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में जनजातीय गौरव अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, मुख्य वक्ता रहे रघुराज सिंह उइके

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0