वक्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ. सलीम राज ने किया शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़ कैलेंडर का विमोचन

कोरबा।छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन डॉ. सलीम राज ने शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़ कैलेंडर का विमोचन किया। यह कैलेंडर आगामी नववर्ष के अवसर पर कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाक खान असरफी द्वारा प्रकाशित किया गया है। कैलेंडर में उर्दू तिथियों के साथ राष्ट्रीय पर्व, इस्लामी त्योहार, शादी-विवाह की मुबारक तिथियां, पवित्र आयतें एवं दुआओं को स्थान दिया गया है। कैलेंडर विमोचन से पूर्व इसे दरगाह लूथरा शरीफ में बाबा साहब के आस्ताने पर पेश किया गया। इस अवसर पर लूथरा शरीफ दरगाह के खादिम हाजी शेर मोहम्मद, उस्मान खान, अब्दुल गफ्फार, हाजी शरीफ खान, हाजी मोहम्मद साबिर और यासीन खान, कोरबा मुस्लिम जमात के सरफरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी उपस्थित रहे। इसके पश्चात रायपुर पहुंचकर वक्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ. सलीम राज जी के कार्यालय में कैलेंडर का औपचारिक विमोचन किया गया। इस अवसर पर कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाज़ी अख़लाक खान अशरफी, बिलासपुर से हाजी इकबाल हक, शेख अब्दुल गफ्फार, सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिजवी, हकीम खान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने कैलेंडर के प्रकाशन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी बताया इस मौके पर हाजी अखलाक खान असरफी ने कहा कि यह कैलेंडर लोगो को निशुल्क वितरण किया जाएगा शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समाज को धार्मिक एवं सामाजिक तिथियों की सही जानकारी मिल सके।

Dec 10, 2025 - 07:24
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
वक्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ. सलीम राज ने किया शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़ कैलेंडर का विमोचन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0