कौन बनेगा करोड़पति में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित के चुकी खनिज अधिकारी की अनूठी पहल: स्कूली बच्चों के साथ जिले के आला अधिकारियों ने किया 'न्योता भोज'

बालोद - 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर अपनी बौद्धिक क्षमता और प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं जिले की खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी में 'न्योता भोज' का आयोजन कर स्कूली बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। इस आयोजन में न केवल स्वादिष्ट भोजन परोसा गया, बल्कि जिले के आला अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया, जिससे समानता और आत्मीयता का एक सुंदर संदेश गया।न्योता भोज के इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। न्योता भोज में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर मधुहर्ष, एसडीएम सुरेश साहू, प्रतिमा ठाकरे, शिवनाथ बघेल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। अधिकारियों ने न केवल बच्चों के साथ भोजन किया, बल्कि उनसे बड़े ही आत्मीय ढंग से बातचीत भी की। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भविष्य के सपनों के बारे में पूछा, जिससे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

Dec 9, 2025 - 20:55
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
कौन बनेगा करोड़पति में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित के चुकी खनिज अधिकारी की अनूठी पहल: स्कूली बच्चों के साथ जिले के आला अधिकारियों ने किया 'न्योता भोज'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0