कटाईनार कालोनी में कुत्ते का आतंक, ग्रामीणों में दहशत
कोरबा — बाँकी मोंगरा के कटाईनार कालोनी में इन दिनों आवारा कुत्ते के आतंक से भयभीत है कालोनी में भय का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों में कुत्ते द्वारा कई लोगों पर अचानक हमला किए जाने की घटनाएं सामने आई है कॉलोनी के लोगों के अनुसार, उक्त कुत्ता दिन के समय गलियों और खेतों के आसपास घूमता रहता है और राह चलते लोगों पर झपट्टा मार देता है। अब तक कई ग्रामीणों को काटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। मवेशीयों पर भी हमला में लगभग 3 से 4 मवेशी घायल हुए है स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कॉलोनी वासीयों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कुत्ते को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके। वहीं, गांव के जनप्रतिनिधियों ने भी पशु चिकित्सा विभाग से तत्काल कार्रवाई की अपील की है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए , तो स्थिति और गंभीर हो सकती है । प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद में ग्रामीणों ने सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0