कुसमुंडा खदान के मुहाने पर मिली लापता युवक की लाश...नीलकंठ ठेका कंपनी में काम करता था मृतक बोईदा निवासी चंद्रशेखर पटेल...दोस्तों से मिलकर अस्पताल जाने निकाला था युवक
कोरबा। सोनपुरी से अस्पताल जाने के नाम पर निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गए।उसके परिजन खोजबीन में लगे हुए थे।इसी दौरान रविवार की देर शाम उसकी लाश कुसमुंडा खदान के मुहाने पर मिली।मृतक खदान में बतौर ठेका कर्मी काम करता था।मामले में पुलिस ने शव को मर्च्युरी शिफ्ट करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बोईदा निवासी चन्द्रशेखर पटेल 32 वर्ष निवास करता था।वह कुसमुंडा खदान के नीलकंठ नामक ठेका कंपनी में कार्यरत था। चंद्रशेखर अपनी पत्नी को प्रसव के लिए शहर के एक अस्पताल में लाया था,जहां प्रसव उपरांत वह दोस्तों से मिलने सर्वमंगला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सोनपुरी चला गया।वह रात करीब दस बजे दोस्तों से मिलकर अस्पताल जाने के नाम पर निकला, लेकिन न तो अस्पताल पहुंचा और न ही घर लौटा। उसके लापता हो जाने से परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू की।वे युवक की पतासाजी के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे थें।इसी दौरान रविवार की देर शाम कुसमुंडा खदान के मुहाने पर एक युवक की लाश मिली।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विभव तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती कार्रवाई शुरू की तो परिचितों ने उसकी पहचान चंद्रशेखर पटेल के रूप में कर ली। पुलिस ने पहचान कार्रवाई उपरांत मृतक के शव को मर्च्युरी शिफ्ट कर दिया है।मामले में जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
1
Wow
0