किराना दुकान मे चोरी करने वाले चोर को तखतपुर पुलिस ने गिरफतार कर भेजा जेल

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी राजेश कुमार साहू पिता स्व दुजराम उम्र 43 साल निवासी ग्राम जरौंधा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25-12.2025 की दरमियानी रात कोई चोर उसके ग्राम जरौंधा स्थित साहू किराना दुकान के पीछे के दिवाल को तोडकर अंदर घुसकर दुकान मे रखे पान पराग मसाला अलग अलग प्रकार के करीबन 45 से 50 पैकेट सिगरेट व बिडी को चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ ‍पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को देकर, मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही बुधराम जगत पिता भुवन सिंह जगत उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमने थाना कोटा जिला बिलासपुर से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ किया गया। जो संदेही द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन पर घटना कारित करना बताया व चोरी गये समान मे कुछ को शनिचरी ‍ बिलासपुर मे ग्राहको को बेचना पैसो को खर्च करना तथा बचे हुए शेष बचे 15 पैकेट राजश्री गुटखा 15 पैकेट विमल गुटखा केपी हित , 01 पुडा बिडी जयंती, 05 कटटा सोल्जर बिडी एवं 05 पैकेट चार्म्स सिगरेट जुमला किमती 5000 रूपये को आरोपी से जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Dec 27, 2025 - 13:49
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
किराना दुकान मे चोरी करने वाले चोर को तखतपुर पुलिस ने गिरफतार कर भेजा जेल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0