7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मशहूर गायक मोहम्मद रफी की यादें कार्यक्रम रविवार को

बिलासपुर - भारत के मशहूर गायक जिनकी आवाज़ आज भी करोड़ों दिलों में गूंजती है — मोहम्मद रफ़ी।” जन्म: 24 दिसंबर 1924 स्थान: कोटला सुल्तान सिंह (अब पाकिस्तान में) बचपन से संगीत में रुचि हिंदी सिनेमा के सबसे बहुमुखी गायक भजन, ग़ज़ल, रोमांटिक, देशभक्ति, कव्वाली – सभी में निपुण 26,000 से अधिक गीत गाए। मोहम्मद रफ़ी केवल गायक नहीं, एक युग थे उनकी आवाज़ अमर है । ऐसे महान कलाकार सदियों में जन्म लेते हैं। मोहम्मद रफ़ी जी का संगीत हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह ने बताया कि 28 दिसंबर सुबह 11:00 बजे से शाम 5 बजे तक पुराना बस स्टैंड पर स्थित होटल एमराल्ड में मधुर गीतों की सरगम मोहम्मद रफी की याद में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से गायक कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति देंगे।

Dec 27, 2025 - 14:03
 0  27
💬 WhatsApp पर शेयर करें
7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मशहूर गायक मोहम्मद रफी की यादें कार्यक्रम रविवार को

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0