ऑपरेशन “शांति” के तहत नव वर्ष प्रारम्भ होने से पूर्व कोरबा पुलिस ने की 51 वारंटियों की गिरफ्तारी, जिनमें 15 स्थायी वारंटी शामिल

कोरबा पुलिस द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति” संचालित किया जा रहा है। नववर्ष के पूर्व कार्रवाई करते हुए कोरबा पुलिस ने विभिन्न थानों के कुल 51 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 15 स्थायी वारंटी भी शामिल हैं। इस अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन, थाना कुसमुंडा एवं चौकी मानिकपुर द्वारा प्रत्येक ने 5-5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। दूसरी ओर, थाना उरगा एवं थाना बालको द्वारा क्रमशः 4 एवं 3 स्थायी वारंट तामील किए गए, जबकि थाना कुसमुंडा एवं थाना कटघोरा द्वारा 2-2 स्थायी वारंट की तामिली की गई। ये सभी वारंटी लम्बे समय से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद गिरफ्तारी से बचते हुए फरार थे, जिन पर कड़ी निगरानी रखकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई। कोरबा पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है। असामाजिक तत्वों एवं वारंटियों के विरुद्ध यह विशेष कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। 📌 कोरबा पुलिस की आम नागरिकों से अपील: ▪️ जिन व्यक्तियों के विरुद्ध वारंट लंबित हो एवं जो लंबे समय से फरार हैं, उनकी सूचना भी गोपनीय रूप से पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि उनके विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की जा सके। ▪️ किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। ▪️ कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। ▪️ नव वर्ष शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

Dec 26, 2025 - 14:26
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
ऑपरेशन “शांति” के तहत नव वर्ष  प्रारम्भ होने से पूर्व कोरबा पुलिस ने की 51 वारंटियों की गिरफ्तारी, जिनमें 15 स्थायी वारंटी शामिल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0