बिलासपुर पुलिस का न्यू ईयर प्लान: 31 दिसंबर को ‘क्राइम फ्री सिटी’ अभियान, 100 होमगार्ड व 800 पुलिसकर्मी तैनात
बिलासपुर। नववर्ष 2026 के स्वागत को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने विशेष सुरक्षा योजना तैयार की है। 31 दिसंबर को शहर को ‘क्राइम फ्री सिटी’ बनाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान 100 होमगार्ड जवानों सहित करीब 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रहेंगी, वहीं डायल 112 के जरिए लगातार निगरानी की जाएगी। 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की सुबह तक डैम, रिसॉर्ट, होटल और पार्टी स्थलों पर विशेष पहरा रहेगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे, स्पीड रडार और इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए जाएंगे। धार्मिक स्थलों के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। सड़कों पर नशे में वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच कर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने होटल, रिसॉर्ट और पार्टी आयोजकों को निर्देश दिए हैं कि वे नए साल के आयोजनों में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। कड़ी कार्रवाई के प्रावधान: हुड़दंग/शांति भंग: BNS धारा 189 के तहत कार्रवाई खतरनाक स्टंट: MV Act धारा 184 के तहत वाहन जब्ती नशे में ड्राइविंग: MV Act धारा 185 के तहत जेल व जुर्माना डीजे/शोर: कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत जुर्माना व कार्रवाई साइलेंट/रैश ड्राइविंग: MV Act के तहत सख्त चालानी कार्रवाई अभद्र व्यवहार: BNS धारा 74/79 के तहत कठोर दंड एसएसपी राजनेश सिंह (IPS) ने नागरिकों से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और नए साल का जश्न सुरक्षित व मर्यादित तरीके से मनाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0