रेलवे अर्बन बैंक बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया निर्णय 1 जनवरी से ऑनलाइन लेन देन

बिलासपुर - रेलवे अर्बन बैंक के खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर है। अब अन्य बैंकों की तरह रेलवे अर्बन बैंक में भी फिक्स्ड डिपॉजिट और रैकरिंग डिपॉजिट के लिए ऑनलाइन आवेदन और लेनदेन की सुविधा मिलेगी। यह अहम निर्णय कोलकाता में आयोजित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिया गया। इस फैसले से साउथ ईस्टर्न रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ इस्टर्न सेंट्रल और कोलकाता मेट्रो के करीब 1.35 लाख से अधिक शेयरधारकों को सीधा लाभ मिलेगा। बोर्ड ने यह प्रस्ताव भी पारित किया है कि 1 जनवरी से मोबाइल ऐप के माध्यम से एफडी-आरडी और सेविंग अकाउंट से जुड़े सभी ऑनलाइन लेन-देन शुरू किए जाएंगे। इससे बैंकिंग सेवाएं पारदर्शी होंगी। शेयरधारकों को घर बैठे मिलेगी डिजिटल सुविधा अब घर बैठे मोबाइल से ही शेयरधारक लेन-देन कर सकेंगे। इस फैसले से बोकारो के करीब 5000 शेयरधारकों को अब गार्डन रीच मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले 200-300 किमी की दूरी तय कर मुख्यालय कोलकाता जाना पड़ता था। अब उन्हें घर बैठे ही ये सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध हो जाएंगी, जिससे उन्हें भागदौड़ और परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। पहले कर्मियों को छुट्टी लेकर मुख्यालय जाना पड़ता था। शेयरधारकों को लोन नियमों में भी मिली बड़ी राहत बैठक में लोन रिन्युअल से जुड़े नियमों को और सरल बनाने का निर्णय लिया गया। अब लोन रिन्युअल के लिए पहले की तुलना में तीन ईएमआई कम होने पर ही पात्रता मिल जाएगी। इसके अलावा जो शेयरधारक 30 ईएमआई तक का लोन लेते हैं, वे अब 12 ईएमआई यानी एक साल बाद ही नया लोन ले सकेंगे। ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन देना होगा आसान अब ऑनलाइन लोन आवेदन के लिए केवल एक पेज का फॉर्म भरना होगा, जिसे संबंधित इंचार्ज के हस्ताक्षर से स्वीकृति दी जाएगी। शेयरधारक अब अनिवार्य सीएमटीडी राशि के अलावा स्वेच्छा से अतिरिक्त राशि भी कटवा सकेंगे। इस दौरान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रेलवे अर्बन बैंक की महिला कर्मचारियों के साथ 8 मार्च 2026 को पुरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया।

Dec 15, 2025 - 16:37
 0  64
💬 WhatsApp पर शेयर करें
रेलवे अर्बन बैंक बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया निर्णय 1 जनवरी से ऑनलाइन लेन देन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0