अजय चंद्राकर ने उमंग सिंघार पर कसा तंज, कांग्रेस को बताया “चाटने और काटने वाला”

Oct 11, 2025 - 15:22
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
अजय चंद्राकर ने उमंग सिंघार पर कसा तंज, कांग्रेस को बताया “चाटने और काटने वाला”

बिलासपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेसियों को “चाटने और काटने वाला” बताते हुए कहा कि यही उनका वास्तविक चरित्र है और इसलिए उनकी विश्वसनीयता पर शक किया जा सकता है।

उमंग सिंघार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

अजय चंद्राकर ने कहा कि उमंग सिंघार जैसे व्यक्ति, जो दरबारी प्रवृत्ति के होते हैं, वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर आरोप लगाने के हकदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी दिल्ली में जाकर किसी एक परिवार को चाटते हैं और नीचे आकर एक-दूसरे को काटते हैं। यही कांग्रेस का पूरा चरित्र है और इसीलिए ऐसे आरोपों की कोई विश्वसनीयता नहीं है।

विवाद का कारण

दरअसल, उमंग सिंघार ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रधानमंत्री का असिस्टेंट और “पर्ची वाला सीएम” बताया था। अजय चंद्राकर ने इस बयान को आधारहीन और आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर तीखा तंज कसा।

प्रतिक्रिया और राजनीति

अजय चंद्राकर का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीतिक नोकझोंक की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0