हाइवे पर फिर दर्दनाक हादसा: मां-बेटे की मौत, तीन दिनों में चार ने गंवाई जान

Oct 11, 2025 - 08:07
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
हाइवे पर फिर दर्दनाक हादसा: मां-बेटे की मौत, तीन दिनों में चार ने गंवाई जान

धरसींवा। रायपुर-बिलासपुर हाइवे हादसा एक बार फिर सुर्खियों में है। सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर  हुए भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पिछले तीन दिनों में इसी मार्ग पर हुए तीन अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों में एक दैनिक अखबार के संपादक भी शामिल हैं। चिंताजनक बात यह है कि ज्यादातर हादसे थ्री लाइन की बीच वाली लेन में हुए और मृतक हेलमेट नहीं पहने थे।

जानकारी के अनुसार, मृतक धनंजय कुमार साहू (42 वर्ष) अपनी मां पार्वती साहू के साथ बाइक (क्रमांक CG 04 FJ 4351) से धरसींवा की ओर जा रहे थे। तभी बिलासपुर से रायपुर जा रहे हाइवा (क्रमांक CG 22 J 7717) ने अमर जवान पेट्रोल पंप के पास पीछे से टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दो दिन पहले भी इसी मार्ग पर नेहा सैन (24 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह अपने मायके सोनडोंगरी जा रही थीं, तभी धरसींवा-चरोदा के बीच बाइक फिसल गई थी। डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वहीं, दो दिन पूर्व दैनिक दबंग दुनिया के संपादक आनंद प्रकाश दीक्षित की भी मौत इसी हाइवे पर हुई थी। मोहदा ओवरब्रिज के पास ट्रक (CG 04 PW 9027) ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0