BJP में सीएम की दौड़: जयराम और अनुराग के बीच सुलगती राजनीति

Oct 9, 2025 - 16:22
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
BJP में सीएम की दौड़: जयराम और अनुराग के बीच सुलगती राजनीति

Market : मंडी में चुनावी हलचल तेज हो गई है और भाजपा के भीतर भविष्य के मुख्यमंत्री को लेकर सियासी चिंगारी भी सुलग चुकी है। मंडी से जुड़े नेताओं ने जयराम ठाकुर को अपना नेता बताया, लेकिन जब हमीरपुर के सांसद ने कार्यक्रम में आने के बाद ‘अनुराग जैसा मुख्यमंत्री चाहिए’ का नारा लगाया, तो जयराम ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया।

भाजयुमो के कार्यक्रम में जयराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीधे किसी का नाम लिए बिना निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में बड़े नेताओं के प्रभाव का भाजपा को अपेक्षित फायदा नहीं मिला। जयराम ने संकेत दिए कि यदि बड़े नेताओं ने अपने प्रभाव और प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया होता, तो पार्टी को और बेहतर परिणाम मिल सकते थे।

हालांकि उन्होंने अनुराग ठाकुर का नाम नहीं लिया, पर प्रेम कुमार धूमल पर तीखा कटाक्ष किया। इससे यह साफ है कि BJP के भीतर वर्चस्व की जंग अभी थमी नहीं है और रिश्तों में अभी भी पड़ी बर्फ पूरी तरह नहीं हटी है।

2022 के विधानसभा चुनावों में BJP ने 68 में से केवल 25 सीटें ही जीती थीं, जिसमें मंडी जिले की नौ और मंडी संसदीय क्षेत्र की 12 सीटें शामिल थीं। हमीरपुर में पार्टी केवल एक ही सीट पर सिमट गई। जयराम का मानना है कि बड़े नेताओं का कद भी पार्टी की लाज नहीं बचा सका।

अब भाजपा में सत्ता की खुशबू फैल रही है और मुख्यमंत्री पद के लिए गोटियां फिट की जा रही हैं। मंडी और हमीरपुर की इस सियासी जंग से स्पष्ट है कि आगामी सीएम की दौड़ में सत्ताधारी पार्टी के भीतर रणनीतिक तैयारियाँ जोरों पर हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0