CG – प्रधानपाठक और सहायक शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज...जाने पूरा मामला…!!

Aug 11, 2025 - 13:16
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
CG – प्रधानपाठक और सहायक शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज...जाने पूरा मामला…!!

 रायपुर/राजनांदगांव। ब्लॉक के मोहबा प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक नेतराम वर्मा पर छात्राओं से अश्लील हरकत, आपत्तिजनक फोटो दिखाने व बैड टच जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। वहीं, सहायक शिक्षक डीसम तिवारी पर पूरे मामले को दबाने का आरोप सिद्ध होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत प्रधानपाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

मामले जानकारी तब हुई जब कुछ छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों को यह असामान्य लगा और जब उन्होंने बच्चों से कारण पूछा तो बच्चियों ने जो बताया, उसने सबको झकझोर कर रख दिया। बच्चियों ने बताया कि प्रधानपाठक उन्हें अपने कमरे में बुलाकर अश्लील फोटो दिखाता था और उनके साथ अनुचित व्यवहार करता था। 6 अगस्त को पालक समिति की बैठक में अभिभावकों ने इस विषय को उठाया। आक्रोशित पालकों ने 7 अगस्त को बीईओ कार्यालय में लिखित शिकायत की, जिसके बाद संकुल समन्वयक द्वारा जांच कर रिपोर्ट डीईओ को सौंपी गई।

सहायक शिक्षक को थी जानकारी

सहायक शिक्षक डीसम तिवारी को इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने न विरोध किया, न ही विभाग को सूचना दी। उनकी इस उदासीनता को लापरवाही मानते हुए डीईओ ने उन्हें भी निलंबित कर दिया। चिखली चौकी प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि आरोपी प्रधानपाठक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर मामले की जांच तेजी से की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0